आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम समय के लिए लोन प्रदान करती है यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिस पर आप कम समय के लिए 50000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं कम डाक्यूमेंट्स के साथ आप इस ऐप पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इस ऐप से कम समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही अच्छी है इस लेख में हम इस ऐप की सभी जानकारियों के बारे में बात करने वाले हैं जैसे कि ब्रांच एप क्या है ब्रांच एप कितना लोन देता है ब्रांच एप कितने समय तक लोन देता है ब्रांच ऐप में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होते हैं और ब्रांच ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें यह सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Branch Loan App क्या है?
Branch Loan App Digital loan platform है यह एनबीएफसी से पंजीकृत ऐप है जो लोगों को लोन प्रदान करवाने वाली एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं ब्रांच एप पर्सनल लोन लेने के लिए एक बहुत ही सुरक्षित और सरल एप्लीकेशन है अगर आप इस पर लोन लेना चाहते हैं तो आप इस पर आसानी से लोन प्रदान कर सकते हैं अगर हम इसकी डाउनलोडिंग की बात करें तो इस ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर रखा है और इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 4.5 है जो कि काफी अच्छी है।
इन्हें भी पढ़े -: One Card Credit Card क्या है? One Card Credit Card कैसे लें? Apply
Branch Loan App कितने प्रकार के लोन देता है?
- Medical loans/ Emergency Hospitalisation loans
- Shopping loans
- Home Renovation Loans
- Consumer Durable (home appliances)
- Education loans
- Vehicle loan (2/4 wheeler loans)
- Travel Loans
- Student loans
Branch Loan App से कितनी Loan Amount मिलती हैं?
Branch Loan App से आप कम से कम ₹750 से लेकर अधिकतम ₹50,000 तक लोन ले सकते हैं यह एक स्मॉल पर्सनल लोन एप्लीकेशन है इस पर आप ज्यादा ज्यादा ₹50000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं उससे ज्यादा का लोन नहीं प्राप्त कर सकते हो।
Branch Loan App पर लोन की Interest Rate क्या हैं?
ADVERTISEMENT
Branch Loan App पर आपको बहुत ही कम ब्याज दरों के साथ लोन देती है ब्रांच ऐप से आप लोन लेते हो तो इस पर इंटरेस्ट रेट आपको 2 से 3% प्रति माह आपको इस ऐप पर ब्याज देखने को मिलेगा और लोन ली गई राशि पैर इतना ब्याज देना होगा।
तत्काल ऋण उदाहरण:
ऋण राशि : 15000 रु
कार्यकाल: 6 महीने
अप्रैल: 92.7%
समतुल्य मासिक ब्याज दर: 3.2%
प्रोसेसिंग फीस: 1099 रुपये
जीएसटी: 197 रुपये
ब्याज: 2640 रुपये
ईएमआई: 2940 रुपये
वितरित राशि: 13704 रुपये (15000-1099-197)
कुल भुगतान राशि: 17640 रुपये
Branch Loan App पर लोन की अवधि क्या हैं?
अगर हम इस ऐप पर लोन अवधि की बात करें तो इस पर आपको कम से कम 62 दिनों से लेकर अधिकतम 6 महीनों तक लोन राशि को चुकाने का समय मिलता है.
Branch Loan App पर लगने वाली fees and charges क्या है
इस ऐप पर को आपसे कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं ली जाती है अगर आप Branch Loan App से लोन लेते हैं आपको इस पर प्रोसेसिंग फीस 2% जीएसटी के साथ पे करनी होती है प्रोसेसिंग फीस आपके डॉक्यूमेंट के वेरीफाई के लिए लिए ली जाती है।
Branch Loan App के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
Branch Loan App से लोन लेने के लिए एलिजिबल क्या हैं?
- अभी तक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष होने चाहिए।
- आवेदक के पास महत्वपूर्ण सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- अभी तक काम क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Branch Loan App पर लोन के लिए Apply कैसे करें?
अगर आपको ब्रांच एप से लोन के लिए अप्लाई करना है तो नीचे दिए गए सभी पॉइंट को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ब्रांच ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
- ब्रांच ऐप को ओपन करना होगा और अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करना होगा और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको नीचे टेक मी टू रजिस्टर और साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगर आप पहली बार ब्रांच ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आईएमयू इन ब्रांच वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगर अपने पहले भी ब्रांच ऐप में अकाउंट बनाया है तो हैव ए ब्रांच अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी कंट्री को सिलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको रजिस्टर विद फोन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने फोन नंबर फील कर देना है.
- अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वहां पर फील कर देना है।
- यह सब करने के बाद आपको नीचे लोन वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके स्टार्ट युवर एप्लीकेशन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- ब्रांच ऐप आपसे जो भी एक्सेस करने की अनुमति मांगता है उसे अलाव कर देना है.
- अब आपको अपनी बेसिक की टाइल फील करने के बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे यह आपकी एक सेल्फी मांगेगा वह सबमिट कर देना है।
- आपसे बेसिक इनफार्मेशन मांगेगा और ब्रांच ऐप आपकी क्रेडिट स्कोर चेक करेगा।
- क्योंकि आप ही लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपको अपनी लोन अमाउंट को चेंज करना है और उसके बाद सबमिट कर देना है लोन की राशि आपके पास 8 से 24 घंटे के अंदर सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाती हैं।
Branch Loan App के Customer Care Number
अगर आपको ब्रांच एप के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर या फिर आप इनके इमेल पर मैसेज कर सकते हो और ब्रांच ऐप के बारे में जानकारी ले सकते हो और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हो।
Customer care number – 9324925330
Emile ID – support@branch.co
Application – Branch Loan App
Address – We Work BKC, G Block Road, G Block, Bandra Kurla complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051
FAQ
Branch Loan App पर loan जमा करवाने की अवधि क्या है?
इस ऐप पर आप को 62 दिनों से लेकर 6 महीनों तक लोन राशि को चुकाने का समय मिलता है।
Branch Loan App पर लोन राशि पर interest rate क्या है?
इस पर इंटरेस्ट रेट आपको 2 से 3% प्रति माह आपको इस ऐप पर ब्याज देखने को मिलेगा और लोन ली गई राशि पर इतना ब्याज देना होगा।
Branch Loan App कितनी Loan Amount देता है?
ब्रांच एप 750 रुपए से लेकर ₹50000 तक लोन अमाउंट देता है।
ADVERTISEMENT