आज की डिजीटल होती दुनिया में सभी ऑनलाइन शॉपिंग जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने लग गए हैं। आपने देखा होगा जब भी आप अमेजॉन से, फ्लिपकार्ट से या जोमैटो से कुछ आर्डर करते हैं, तो किसी भी आइटम के डिस्क्रिप्शन में आपको एक ऑफर दिखाई देता है, जो होता है कि अगर आप ICICI Bank (ICICI Bank) का Credit Card यूज करते हैं, तो आपको 10% से 15% तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है। ICICI Bank भारत का सबसे लीडिंग पर चलने वाला प्राइवेट बैंक है। इस ICICI Bank के Credit Card की ना कोई जॉइनिंग फीस और ना ही कोई वार्षिक फीस होती है, यह आपको बैंक से बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होता है।
इन्हें भी पढ़े -: HDFC Bank Personal Loan कैसे लें? Amount, Interest Rate |
यह सब ऑफर देखने के बाद हमें लगता है कि हम ICICI Bank का Credit Card कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ? इसके उपयोग से क्या फायदा होते हैं ? Credit Card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ? ICICI Bank के Credit Card की पुरी प्रोसेस की जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे। अगर आप भी इस कार्ड की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करिएगा।
ICICI BANK PLATINUM CREDIT CARD क्या है ?
यह Platinum Credit Card ( platinum credit card) ICICI Bank द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसके अंदर एक चिप लगी होती है। यह कार्ड अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत सारे ऑफर और गिफ्ट्स प्रदान करता है। इस Credit Card में लगी चिप (cheap) आपके रुपए और निजी जानकारियों की पूर्ण रूप से सुरक्षा (security) करती है, इसलिए आप इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं। यह कार्ड आपको Pay Back Point को अर्जित करने का भी मौका देता है, जिसका इस्तेमाल आप कोई भी गिफ्ट या वाउचर को रिडीम (redeem) करने में कर सकते हैं। इस कार्ड के इस्तेमाल से बहुत सारे फायदे हैं, जो हम आपको आगे बताऐंगे।
ADVERTISEMENT
इन्हें भी पढ़े -: SBI Simply Click Credit Card कैसे लें | Rewards & Benefits |
ICICI Bank Platinum Credit Card के फायदे (Benefits of ICICI Platinum Chip Credit Card)
- इस Credit Card के माध्यम से आपके द्वारा कोई ऑफलाइन शॉपिंग करने पर आपको रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।
- इस प्लेटिनम चिप Credit Card के इस्तेमाल के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई जॉइनिंग शुल्क (Joining Fees) नहीं देना होता है, यह आपको मुफ्त में ही प्राप्त हो जाता है।
- इस Platinum Credit Card के इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई वार्षिक शुल्क (annual fees) नहीं देना होता है।
- इस Platinum Chip Credit Card के द्वारा खरीदी करने पर आप जो भुगतान करते हैं, उसमें प्रति ₹100 के भुगतान पर आपको दो रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- यदि आप ICICI Bank द्वारा जुड़े हुए रेस्टोरेंट्स या होटल पर खाना खाते हैं या जोमैटो से कुछ आर्डर करते हैं और उसका पेमेंट आप इस Credit Card के माध्यम से करते हैं तो आपको वहां 10 से 15 परसेंट तक की छूट प्राप्त होती है।
- यह Platinum कार्ड 48 दिन के इंटरेस्ट फ्री पीरियड के साथ आता है, उसके बाद आपसे 3.5% प्रतिमाह का चार्ज लिया जाता है।
- अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर फ्यूल (fuel) भरवाते हैं, और इस चेक Credit Card से भुगतान करते हैं, तो आपको फ्यूल सरचार्ज (fuel surcharge) में एक परसेंट की छूट मिलती है, बस यह राशि 4000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) का पेमेंट करने पर आपको बहुत सारे कैशबैक का ऑफर भी प्राप्त होते हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से
इस कार्ड में सुरक्षा मानकों को पूरी तरह से दृष्टिगत रखते हुए इसका निर्माण किया गया है। इस Credit Card के अंदर एक माइक्रो चिप (micro chip) लगी होती है, जो आपके बैंक का डाटा को भी संभाल कर रखती है तथा इसका कोई डुप्लीकेट कार्ड नहीं बनाया जा सकता है। इस प्रकार यह चिप आपके कार्ड को एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करके रखती है।
इन्हें भी पढ़े -: Bank Of Baroda में Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें? पूरी जानकारी इन हिन्दी |
ICICI BANK PLATINUM CREDIT CARD की विशेषताएं
- इस कार्ड का जब भी यूज़ होता है, तो आपके मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त हो जाता है, जिससे आपको कार्ड की जानकारी रहती है।
- इस कार्ड से किसी भी बिल का ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट हो सकता है।
- इस कार्ड में माइक्रो चिप लगी होने से यह सुरक्षा आवरण प्रदान करती है।
- इस कार्ड का इस्तेमाल कर आप किसी भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Kissht Application से लोन कैसे लें सकते है? Full Information In Hindi |
कार्ड के पॉइंट (Point) को रीडिंग कैसे करें
इस कार्ड का जब भी आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ पॉइंट से मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी रेस्टोरेंट के खाने में, ट्रेवल वाउचर, ऑनलाइन पेमेंट या किसी सामग्री की खरीदने में कर सकते हैं। PayBack के माध्यम से आप प्वाइंट की रिडीम कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक पेबैक पॉइंट की कीमत 0.25 पैसे होती है।
इन्हें भी पढ़े -: SmartCoin Loan App से लोन कैसे लें? 1 Lakh Loan App Online |
ICICI Bank Platinum Chip Credit Card के लिए आवेदन करने पर आवश्यक दस्तावेज़
- वैलिड आइडेंटिटी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ICICI Bank Platinum Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आप ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, वहां पर Platinum Cheap Credit Card पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने निजी जानकारी, मोबाइल नंबर, Email Number तथा पैन नंबर की डिटेल्स भरना होगी।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमें आपको Employee Type भरना होगा, पत्थर तो आप काम क्या करते हैं, और जिस भी कंपनी में काम करते हैं, उसकी डिटेल्स देना होगी।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका अकाउंट ICICI Bank में है या नहीं, तो आपको हां पर क्लिक करना होगा।
- यह जानकारी बनने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आप वहां भर दें।
- सभी जानकारी देने के बाद आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे, यह सब प्रोसेस पूरी होने के बाद कुछ दिनों के भीतर आपको डाक के माध्यम से Credit Card मिल जाएगा।
इन्हें भी पढ़े -: Branch Loan App से Loan कैसे लें और Loan के लिए Apply कैसे करें?
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने ICICI Bank के Platinum Chip Credit Card की सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है, हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
इन्हें भी पढ़े -: Fibe Instant Personal Loan App से लोन कैसे लें | Fees & Charges |
ADVERTISEMENT