आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं One card app के बारे में जिसमें हम जानेंगे कि One card app से credit card कैसे लें? इसके लिए apply कैसे करें? और One card app क्या है? इस पर फिक्स डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं क्या? इन सभी की जानकारी इस लेख में हम जानेंगे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।
One Card Credit Card क्या है?
यह है एक धातु से बना क्रेडिट कार्ड है जो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एसबीआई बैंक साउथ इंडियन बैंक फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों ने मिलकर इस को शुरू किया है यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है जिनको ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करना होता है और रिवॉर्ड प्राप्त करने होते है तो यह ऐप एक बहुत ही अच्छा है जिस पर आपको रिवॉर्डस देखने को मिलेगे।
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि वह बिना जॉइनिंग फीस और वार्षिक फीस और बिना किसी चार्जेस के क्रेडिट कार्ड देता है
ADVERTISEMENT
One Card Credit Card के लाभ और विशेषताएं
- इस पर प्रत्येक लेन-देन पर बोनस रिकॉर्ड मिलता है।
- इसको रेफर करते हैं तो भी बोनस रिकॉर्ड यह देता है
- One Card आप सभी को travel, shopping, lifestyle, healthcare आदि से रिलेटेड रिवार्ड्स देता है
- यह one कार्ड आपको आसानी से ही मिल जाता है कम डाक्यूमेंट्स के साथ।
- One कार्ड ईएमआई का भी ऑप्शन देता है
- इस पर 5 गुना रिवॉर्डज प्वाइंट कोई भी टॉप 2 श्रेणी में shopping lifestyle healthcare travel आदि के लिए देता है।
विशेषताएं
- यह ऑनलाइन बिल भुगतान को मैनेज कर सकता है
- यह सभी ऑनलाइन लेनदेन को डिजिटल कार्ड से कर सकता है
- इस पर मिलने वाले रिवार्ड्स को काम में ले सकते हैं
- क्रेडिट लिमिट को हम मैनेज कर सकते हैं
- लेनदेन के खर्च का आकलन कर सकते हैं
- और यह कार्ड मेटल से बना होता है।
One card के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
One card पर fees and charges क्या है?
- इस ऐप पर No Joining fees, No Annual fees, No Rewards Redemption fees।
- इस पर आप से कोई भी फीस नहीं ली जाती है।
One card के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- वह भारतीय नागरिक हो।
- और उसके पास बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स हो।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
One Card Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
- ऐप को ओपन करना है उसके बाद गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर फील करना है
- उसके बाद मोबाइल नंबरों पर एक ओटीपी आएगा उसको फील कर देना है और कन्फर्म पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने स्टार्ट एप्लीकेशन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको अपनी जिम्मेदारी दिए गए अन्य ऑप्शन से वेरीफाई कर लेना है।
- उसके बाद आपको 4 डिजिट का एक पासवर्ड क्रिएट करना है।
- अब आपको अपनी बेसिक डिटेल को फील कर देना है।
- अब आपसे अपना एड्रेस प्रूफ मांगेगा जहां पर आपको क्रेडिट कार्ड लेना है।
- अब आपसे यह पैन कार्ड का नंबर पूछेगा वह आपको डाल देना है और कंफर्म कर देना है।
- अब आपकी यह क्रेडिट स्कोर चेक करेगा।
- उसके बाद आपके पास उस फोन नंबर पर ओटीपी आएगा जिस से पैन कार्ड जुड़ा हुआ होगा वह आपको फील कर देना है।
- अब आप के पास दो ऑप्शन आएंगे।
- वेरीफाई इनकम
- यदि आप इनकम या जॉब के बेस पर लेना चाहते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आपको
- या फिर Credit FD पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं
- इस पर आपको नो इनकम वेरीफिकेशन रिक्वायर्ड कार्ड मिलेगा और आपको इंटरेस्ट भी मिलेगा फिक्स डिपाजिट के ऊपर
- इन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके पास और भी डिटेल्स आ जाती है।
- नो क्रेडिट स्कोर रिक्वायर्ड ।
- जो भी आप इस पर डिपॉजिट करोगे उसका आपको 110% मिलेगा।
- FD के ऊपर आपको 7 पॉइंट 1% इंटरेस्ट रेट मिलेगा यदि आप 5000 अफ्रीका करवाते हैं। तो आपको मेटल कार्ड भी मिलेगा ।
- अब आपको गेट इट पर क्लिक करना है और कंटिन्यू कर देना है।
- अब आपको Fd अमाउंट चुनने का ऑप्शन मिल जाता है अमाउंट को चुनना है
- यहां पर आपको कम से कम ₹2000 तक एफडी करवाने होगी।
- अब आपको कंटिन्यू करना है और समरी को रीड कर देना है और प्रोसीड करने के बाद आपको Gat it पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको पर्सनल डिटेल डाल देंगे
- उसके बाद अपनी लोकेशन शेयर कर देनी है
- उसके बाद आपको बैंक डिटेल भी डाल देनी है।
- अब आपको एचडी अमाउंट पेमेंट कर देना है
- अब आपको जिस एड्रेस पर यह कार्ड चाहिए वह सेलेक्ट कर देना है
- यह सभी प्रोसेस करने के बाद यह क्रेडिट कार्ड आपको एक या 2 दिन में यह एक्टिव हो जाएगा और 7 दिन के बाद यह आपके पास पहुंच जाएगा।
One Card Credit Card Customer Care Number
One card customer care number – 18602661111
Email – help@getOne Card.app
ADVERTISEMENT