अगर आप अपने शहर के बाजार की बजाय ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) करते हैं, तो उस पर आपने देखा होगा कि पेमेंट पर बहुत सारे ऑफर और कैशबैक जैसे उपहार भी मिलते हैं। इनके बीच आपने देखा होगा कि ये कुछ क्रेडिट कार्ड पर दुसरे ऑफर के मुकाबले ज्यादा अच्छे ऑफर कस्टमर को प्रदान करते हैं। अगर आप अपने मोबाईल फोन से हीं शाॅपिंग ज्यादा करते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SBI Simply Click Credit Card आपके लिए एक अच्छा और सुलभ कार्ड (Card) साबित हो सकता है।
इन्हें भी पढ़े -: Bank Of Baroda में Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें? पूरी जानकारी इन हिन्दी |
यह एक ऐसा Entry Level Card हैं, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको अच्छे-अच्छे रिवार्ड (rewards) मिलते हैं। इस कार्ड मे बहुत सारी सुविधाएं और अच्छे ऑफर्स होने के कारण लोगों में काफी पसंद किया जाता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम SBI Simply Click Credit Card से जुड़ी तमाम जानकारी आपको प्रदान करेंगे, तो कृपया पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।
इन्हें भी पढ़े -: One Card Credit Card क्या है? One Card Credit Card कैसे लें? Apply
SBI Simply Click Credit Card के फायदे
- जब भी आप यह कार्ड बनवाते हैं तो आपको कार्ड बनवाने पर SBI की ओर से ₹500 का अमेजन वाउचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल कर आप अमेज़न का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
- 1 साल में आप ₹1,00,000 की लेन-देन इस कार्ड के माध्यम से कर लेते हैं तो आपको ₹2000 का ई- वाउचर प्राप्त होता है।
- इस कार्ड का इस्तेमाल जब आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं, तो आपको 100 रूपये पर 10 रिवार्ड पॉइंट मिलते है तथा जब भी आप ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं, तो प्रति ₹100 पर एक रिवार्ड पॉइंट मिलता है। जिसमें प्रत्येक 10 रीवार्ड प्वाइंट की कीमत 2.5 रुपए होती है, जिसका इस्तेमाल कर आप कोई प्रोडक्ट खरीदने में सकते हैं।
- इस कार्ड के माध्यम से अगर आप सालाना ₹1,00,000 तक का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको इस पर जो सालाना फीस लगती है ₹499 की, उसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
- अगर आप इस कार्ड के माध्यम से गाड़ी में 500 से 3000 रूपये तक का फ्यूल डलवाते हैं, तो आपको फ्यूल सरचार्ज पर एक परसेंट की छूट मिलती है।
- इस कार्ड के माध्यम से आप SBI के Exclusive Partner जैसे अमेजन, NetMeds, LensKart, BookMyShow पर खरीदी करते हैं तो आपको 10 गुना ज्यादा तक रीवार्ड प्वाइंट मिलते हैं।
ADVERTISEMENT
इन्हें भी पढ़े -: Kissht Application से लोन कैसे लें सकते है? Full Information In Hindi |
SBI Simply Click Credit Card के लिए योग्यताएं
SBI सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होने के साथ 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका होना चाहिए और उसकी अधिकतम उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, संबंधित व्यक्ति डिफाल्टर या दिवालिया नहीं होना चाहिए, उसके पास सारे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
इन्हें भी पढ़े -: RupeeRedee Loan App Apply Online | Review & Interest Rate |
SBI Simply Click Credit Card में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने वाले व्यक्ति का अकाउंट होना चाहिए।
- संबंधित व्यक्ति के पास वैलिड आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए, जिसके लिए उसके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास इनकम का प्रुफ होना चाहिए, जिसके लिए वह बैंक के आखिरी के 3 महीनों का स्टेटमेंट लगा सकता है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति पर कोई कानूनी केस नहीं होना चाहिए।
इन्हें भी पढ़े -: SmartCoin Loan App से लोन कैसे लें? 1 Lakh Loan App Online |
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
SBI Simply Click Credit Card के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
SBI Simply Click Credit Card लेने के लिए आप अपने शहर की SBI ब्रांच पर भी संपर्क करके ऑफलाइन यह कार्ड ले सकते हैं, जिसके लिए आपको वहां फार्म भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करना होगी। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इन निम्नलिखित तरीकों को अपनाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप SBI की Official website पर जाएं।
- खुले हुए डेशबोर्ड पर आपको SBI simply Click Credit Card को Search करना हैं, जहां पर नया पेज ओपन होने के बाद आपको अपना ईमेल दर्ज करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा, उस पर आपको एक ओटीपी आएगा, आपको डेसबोर्ड पर ओटीपी दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने Basic Details जैसे नाम, पता वगैरह बताना होगा, उसके बाद आपको अपने काम की जानकारी देनी होगी, जिससे पता लग सके की आपकी इनकम का सोर्स क्या है।
- उसके बाद आपको अपनी इनकम बताना होगी, कि आप कितना कमाते हैं।
- उसके बाद आपने जो आवेदन किया है, वह प्रोसेसिंग में चला जाएगा, उसके बाद थोड़ी जाँच-पडताल के लिए आपके पास SBI से एक काॅल आएगा।
- सारी प्रोसेसिंग यदि बिल्कुल ठीक – ठाक रहीं तो आपका आवेदन अप्रूव्ड कर लिया जाएगा।
- इसके बाद 15 दिन के अंदर आपको डाक सेवा के माध्यम से घर बैठे हीं प्राप्त हो जाएगा, अब आप इसका जितना चाहे उतना इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Money View Loan App से लोन कैसे मिल सकता है? Review |
SBI Simply Click Credit Card से संबंधित सावधानियां
आजकल बहुत सूनने में आ रहा हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी और फ्राॅड दिन पर दिन बढ़ रहें हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि आम नागरिकों में बैंकिंग से संबंधित पूरी जानकारी का ना होना। इस कार्ड के इस्तेमाल के लिए आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
- अपना क्रेडिट कार्ड नम्बर किसी को ना बताएं और ना हीं अपना ओटीपी शेयर करें।
- अपने दस्तावेज सिर्फ बैंक के अधिकारियों को हीं बताएं।
- यदि आपको किसी नम्बर से काॅल करके आपकी डिटेल्स पूछी जाएं, तो एक बार आप बैंक के अधिकारी या ऑफिशियल नम्बर पर काॅल करके जानकारी लें लेवें।
- अपना आवेदन SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर हीं दर्ज करें।
इन्हें भी पढ़े -: Kotak Mojo Platinum Credit Card Rewards & Benefits | Apply Online |
SBI Simply Click Credit Card की विशेषताएं
- आप इस कार्ड का इस्तेमाल कहीं भी ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदी के लिए कर सकते हैं।
- इस कार्ड की मदद से आप किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
- इस कार्ड के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के बिल (Bill) का भुगतान कर सकते हैं।
- किसी अन्य के क्रेडिट कार्ड के बेलेंस को भी आप इस कार्ड में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
- किसी भी प्रकार के लोन की ईएमआई को आप इस कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े -: Fibe Instant Personal Loan App से लोन कैसे लें | Fees & Charges |
*तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SBI Simply Click Credit Card की सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी है, आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आएंगी।*
इन्हें भी पढ़े -: Branch Loan App से Loan कैसे लें और Loan के लिए Apply कैसे करें?
ADVERTISEMENT